मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांडलगढ़ इकाई का विस्तार व स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा के नेतृत्व में मांडलगढ़ में संपन्न हुई। इकाई उपाध्यक्ष परमेश्वर पूरी ने बताया कि मांडलगढ़ नगरमंत्री सोनू कुमार सेन प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य,सुमनलता बैरागी व नगर सहसंयोजक अक्षत पाराशर का प्रवास रहा।कार्य कारिणी प्रथम सत्र में सोनू कुमार बैरवा ने परिषद की भूमिका व कार्यपद्धति के बारे में बताया व दायित्व की भूमिका के बारे में चर्चा व इकाई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।जिसमे महाविद्यालय प्रमुख शिवम कुमावत,इकाई उपाध्यक्ष अंकित शर्मा,रानू जाट,आंदोलन सहप्रमुख अभिजीत आचार्य व नितिन शर्मा,कलामंच सहप्रमुख तमन्ना पुरावत व कोमल योगी,SFD प्रमुख बाबू मीणा व SFD सहप्रमुख अंकित कुमावत व चंता गुर्जर,B.COM अध्यक्ष अंकित मीणा,इकाई खेल प्रमुख लक्की पारीक व हर्षित पारीक,महाविद्यालय सहप्रमुख खुशराज शक्तावत,तारानाथ,व समता रेगर,BSC अध्यक्ष आशिष पूरी,BA उपाध्यक्ष राकेश सुथार,व जगदीश कामड़,व युवराज पारीक,इकाई सदस्य ममता बैरागी,चांदमल बैरवा,सुनीता धाकड़,भागवंती भोई,नेहा धाकड,निरमा धाकड,दुर्गा रेगर,काजल गोड,शोशल मीडिया प्रभारी जतिन पूरी व नगर इकाई अध्यक्ष विवेक खटीक को मनोनीत किया गया।इस दौरान नरेश रेगर,लोकेश मीणा,कालू लाल गुर्जर,रौनक पारीक,युवराज सिंह,अनुज पारीक,कृष्णा शर्मा,मनीष खटीक,श्याम लाल भोई,रविन्द्र शर्मा,सुमन साहू,गरिमा सालवी,विजय शर्मा आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।