बाइक व गाय में टक्कर, चालक घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर कुड़ी चौराहे के पास बीती रात एक बाइक गाय से टकरा गए, जिसमें बाइक चालक घायल हो गया, घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया । 108 चालक हरिशंकर श्रोत्रिय व कंपाउंडर आयुष गौतम ने बताया कि कुड़ी चौराहे के पास एक बाइक गाय से टकरा गई, जिसमें बाइक चालक विजय सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जावल घायल हो गया, घायल को सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।।