बानसूर। स्मार्ट हलचल/नारायणपुर थाना पुलिस ने बुधवार को बडी कार्रवाई करते हुए व्यापारी के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने 5 अक्टूबर को दुकान बंद कर जा रहे व्यापारी और उसके बेटे के साथ मारपीट कर 30 हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी शिंभुदयाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर की शाम को करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोलाहेडा मोड़ पर एक व्यापारी मुकेश गुप्ता और उनके बेटे हिमांशू अपनी किराना की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान कोलाहेडा मोड़ पर दो बाईकों पर सवार होकर आए 4 से 5 बदमाशों ने बाईक को रुकवा लिया और मारपीट कर 30 हज़ार रूपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई घटना की जानकारी ली और बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें लोकेश कुमार जाट निवासी मुंडावरा और यश मीणा निवासी मांदरी कोलाहेडा को गिरफ्तार कर बाकि आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रहीं हैं।