बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- अवैध खनन पर कारवाई करना एक अवैध खननकर्ता को इतना नागवार गुजरा की उसने बिजौलियां कस्बे के माइनिंग विभाग के पद पर कार्यरत फोरमेन को बीच रास्ते में रोककर गाली गलौच व धक्का मुक्की कर जानलेवा हमले का प्रयास किया। आननफानन में फोरमेन गंगाधर मीणा ने भागकर अपनी जान बचाई। ओर थाने पहुँचकर फोरमेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर राज कार्य मे बाधा, रास्ते में रोककर मारपीट ओर एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। उक्त घटना शुक्रवार रात शकरगढ़ चौराहे के पास की है। रिपोर्ट में फोरमेन गंगाधर ने बताया कि अवैध खनन को लेकर जनवरी महीने में ब्रजपूरा निवासी शिवलाल धाकड़ के खिलाफ 30 लाख का पंचनामा बनाकर कार्रवाई की थी। इस बात को लेकर अवैध खननकर्ता शिवदयाल रंजिश पाले हुए था ओर मौका पाकर शुक्रवार रात शकरगढ़ चौराहे के निकट फोरमेन की सरकारी गाड़ी रोककर गाली गलौच कर मारने की कोशिश करने लगा। फोरमेन ने शिवदयाल धाकड़ के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। एएसआई राजेश मीणा ने बताया कि मारपीट और राजकार्य में बाधा ओर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच डीएसपी सुनील सिहाग द्वारा की जा रही है।