शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाया भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव,अखाड़ा प्रदर्शन में हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, रविवार को होगा निशुल्क विवाह सम्मेलन
बलवन्त जैन
बिजौलिया,स्मार्ट हलचल- भगवान देवनारायण का 1112वां जन्मोत्सव बिजौलिया कस्बे में गुर्जर समाजजन के द्वारा शोभायात्रा निकाल कर व धार्मिक अनुष्ठान कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ऊपरमाल,डाबी, बूंदी, बरड़ सहित खेराड क्षेत्र के गुर्जर समाज द्वारा देवनारायण भगवान की बंधेज की पूर्णाहुति एवं तीसरे निशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन को लेकर कस्बे के देव डूंगरी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों गुर्जर समाज के महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे भगवान देवनारायण के जन्म उत्सव पर डीजे की धुनो पर नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में 2 दर्जन से अधिक सफेद घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। युवाओ ओर युवतियों के द्वारा हैरतअंगेज अखाड़े का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा देव डूंगरी से पंचायत चौक, सब्जी मंडी मार्ग, तेजाजी चौक, बूंदी रोड, शक्कर गढ़ चौराया होते हुए पुनः देव डूंगरी पहुंची। इस बीच जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वही देव नारायण मंदिर पर आज समाज के लोगों द्वारा देर रात को जागरण एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। ऊपरमाल, बरड़, खेराड क्षेत्र के गुर्जर समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को बंधेज पूर्णाहुति एवं कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन का पाणिग्रहण संस्कार आयोजित होगा। सम्मेलन में 21 जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे।