Homeभरतपुरधारासर में 94 छात्राओं को साईकिलें वितरित

धारासर में 94 छात्राओं को साईकिलें वितरित

साईकिलें प्राप्त कर खिले छात्राओं के चेहरे

डालूराम बेनीवाल

चोहटन/स्मार्ट हलचल/पीईईओ क्षेत्र धारासर के राउमावि धारासर व बालिका विद्यालय की कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत कुल 94 छात्राओं को पीईईओ मूलाराम बैनिवाल व समाजसेवी माधवसिंह जाखड़ द्वारा निःशुल्क साईकिलें वितरित की गई।
वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी ने बताया कि निशुल्क साईकिल वितरण योजनांतर्गत कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को साईकिलें प्रदान की जाती है। पिछले सत्र व वर्तमान सत्र में कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत राउमावि धारासर में 61 व बालिका विद्यालय धारासर की 33 कुल 94 छात्राओं को साईकिलें वितरित की गई। साईकिलें प्राप्त करके छात्राओं के चेहरे खिल उठे। पीईईओ मूलाराम बैनिवाल ने सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को साईकिलों का सदुपयोग करते हुए नियमित विद्यालय आने की बात कही।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मूलाराम बैनिवाल, सरपंच प्रतिनिधि माधवसिंह जाखड़, व्याख्याता सिमरथाराम सारण, मोहनराम पूनिया, चैनाराम विशनोई, वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी, भारमलराम जाखड़, धर्मेन्द्र हुडा, केवलचन्द डूडी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रायमलराम दहिया, अध्यापक चिमनाराम चौधरी, ठाकराराम सांई, गोरधनराम जाखड़, विजया महलावत, सुमन चौधरी, ममता रानी, सिधेश कुमारी, धनराज चौहान, रामचन्द्र लखारा, रुगाराम हुडा, भोमाराम माचरा सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES