बून्दी। स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन माफिया के विरुद्ध प्रदेश भर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बून्दी खनिज विभाग द्वारा डाबी बरड़ क्षेत्र में 5 लीज धारकों के विरुद्ध अपनी लीज सीमा से आगे जाकर अवैध रूप में खनन करने का मामला दर्ज कर सभी लीज धारकों पर अलग अलग जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों द्वारा 4 कार्यवाही तो डाबी क्षेत्र और एक कार्यवाही प्रराणा में कई गई है। खनिज विभाग अधिकारी ने बताया कि डाबी क्षेत्र के लीज धारक मुकेश कुमार जैन पर 17 लाख 48 हजार, कृष्णा नन्द सनाढय पर 18 लाख 99 हजार 200, मृत्युंजय सनाढ्य पर 1 करोड़ 36 लाख 68 हजार 800, ओम प्रकाश राठौड़ पर 13 लाख 73 हजार 932 तथा प्राराना में लीज धारक लक्ष्मी स्टोन के विरुद्ध अवैध खनन करते पाये जाने पर 1 करोड़ 43 लाख 72 हजार 320 रुपये का जुर्माना किया है।
अवैध बजरी परिवहन पर खानापूर्ति बरती
अभियान के दौरान बून्दी खनिज विभाग के अधिकारी ने सरकार के आदेश के बाद कार्यवाही तो की लेकिन विभाग के अधिकारी कोई बड़ी या प्रभावी कार्यवाही करने में कोई खास नही कर पाए। अभियान के चलते जहां अवैध बजरी परिवहन से जुड़े माफियाओ के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही बून्दी में देखने को नही मिली। 3 दिन पूर्व तालाब गांव के यहां अवैध बजरी से भरे 4 डम्पर जप्त जरूर किये थे। हालांकि यह कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरा ही रही। जानकारी के अनुसार हिंडोली, बसोली और अन्य मार्गो से अवैध बजरी से भरे 150 से 200 ट्रक दिन रात हाइवे से कोटा की और जा रहे है। लेकिन खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही।