अमित शर्मा
गीजगढ़ : स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत फर्राशपुरा में शक्ति वाली ढाणी पर जयलाल बैरवा की थ्री फेश की डीपी करीब 25 दिन पहले जल गई 15 दिन पहले ही डिमाण्ड नोटिस जमा करवाने के बाद भी डीपी नही मिली किसान जयलाल ने बताया कि पिछले 25 दिन से सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी मुझे झुठा आश्वासन दे रहे थे कभी गीजगढ़ कभी सिकराय कभी गण्डरावा तो कभी बहरावण्डा भेजते मैं मजदूर हूँ सात बच्चियाँ है फसल सुख रही है पीने का पानी भी लगभग1 किलोमीटर दूर से लाते है ! आज समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा को पूरी घटना बताई है !
समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा ने विभाग के मुख्य दरवाजे पर जड़ा ताला
ओमप्रकाश घूमणा ने बताया कि किसान की समस्या हर जन प्रतिनिधि की समस्या होनी चाहिए , एक किसान पिछले 25 दिन से बिजली की आपूर्ति के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है जो व्यवस्था पूर्व की सरकार मे थी वो यू की त्यों बनी हुई है सरकार बदल चूँकि है विभाग के अधिकारियों को भी अब जनता की समस्याओं को हल करना पड़ेगा , रामगढ़ में आम रास्ते के ऊपर लगभग 4 फीट की ऊचाई पर केबल झूल रही है आने जाने वाले राहगिरों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है काफी बार इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया कि तीन खम्भें लगेगे परन्तु अधिकारी समस्या सुनते जरूर है परन्तु हल कोई नही निकलता
आज मजदूर जयलाल बैरवा की समस्या को लेकर सहायक अभियन्ता कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर बैठा हूँ जब तक माँग स्वीकार नही होगी तब तक यही बैठा रहूँगा !
धरने पर मात्र 25 मिनिट बैठने के बाद ही हुआ समस्या का समाधान किसान को तुरन्त डीपी उपलब्धकरवाकर कर्मचारियों के द्वारा लगाई गई ! ओमप्रकाश घूमणा का कहना है कि किसान मजदूर की जन समस्याओं का समाधान करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है !
डीपी लगने पर किसान और उसका परिवार बहुत खुश हुआ !