(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर वर्षो से अतिक्रमण कर आमजन के बाड़ों में जाने के रास्तों को अतिक्रमियों ने बंद कर रखा था जिसको जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ग्राम पंचायत द्वारा पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाया गया।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के भीलों के खेड़ा में बने बाड़ों में जाने के रास्ते पर पंचायत ने कलेक्टर के आदेश के बाद पीला पंजा चलाया तथा 2 बाड़ों को अतिक्रमण मुक्त करा रास्ता साफ किया,वही ग्राम विकास अधिकारी रामधन दरोगा ने अतिक्रमण के बाद नापचोप कर रास्ता अतिक्रमण मुक्त किया अतिक्रमण हटाते समय फुलिया कलां थाने से एएसआई शिवराज जाट,श्याम सुंदर और महिला कांस्टेबल का जाप्ता मौजूद रहा।