शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का नया भवन तैयार,कल 4 मई 2024 को लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ वैर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन और लोकार्पण समारोह राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के न्यायाधीश सुदेश बंसल और न्यायाधीश अनिल उपमन जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती वंदना से हुआ।न्यायाधिपति राजस्थान सरकार के उच्च न्यायालय जयपुर के सुदेश बंसल, अनिल कुमार उपवन,जिला सेशन न्यायाधीश भरतपुर केशव कौशिक अध्यक्ष पूरन धाकड़ का सभी ने ,मोहित ,नमो नारायण मीणा , शशिकांत गुप्ता द्वारा माला साफा पहनकर के हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया सभी अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बयाना, भुसावर, आदि के अभिभावक संघ अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी एडवोकेटों का भी माला एवं साफा पहनकर के सभी का मान सम्मान किया गया। और सभी को एक तस्वीर प्रतीक चिन्ह भेंट की, साथ में ही मीडिया प्रभारी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया । यह कार्यक्रम सड़क मार्ग पर कस्बा वैर के डाक बंगला के समीप दो करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय भवन में धार्मिक अनुष्ठान के तहत दो मई सांयकाल से रामायण पाठ का वाचन प्रारम्भ किया गया जिसका चार मई को प्रात:काल छह बजे समापन हुआ। उसके बाद प्रातःआठ बजे हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होने के बाद प्रात:दस बजे नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन और लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए न्याय विभाग से सम्बंधित अधिकारीगण और अधीनस्थ कर्मचारी तथा अभिभाषक संघ के अधिवक्ता दिन रात एक किये हुए हैं। काफी अच्छी रोशनी एवं काफी अच्छा पंडाल फूलों से सजावट सबके लिए बैठने की व्यवस्था पानी की व्यवस्था अल्फहार भोजन की भी व्यवस्था सारी व्यवस्थाएं अधिवक्ताओं द्वारा की गई। जिसमें न्यायाधीश परिसर के कर्मचारियों का सहयोग रहा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर पंचायत समिति वैर प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सिंह, आदि सभी कार्यालय के कर्मचारी अधिकारीगण वैर कुबेर थाना अधिकारी जनक सिंह गुर्जर, भरतपुर से पधारे आईजी, एसपी, डीएसपी,उपस्थित रहे।