राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के शिवपुर गांव में भामाशाह रमेश चावत ने 19 लाख की लागत से सराय का निर्माण करवाया हैं। सराय के उद्घाटन से पूर्व भामाशाह रमेश चावत वह उनके परिवार का ग्रामीणों ने रथ में बिठा कर जुलूस निकाला। जुलुस के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची जहा धार्मिक अनुष्ठान किया गया। उद्घाटन से पहले विधि विधान वह मंत्रोच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाया। हनुमान चालीसा के जप किए गये। भामाशाह रमेश चावत ने शिवपुर गांव में हनुमान मंदिर पर 19 लाख की लागत से सराय व बोरवेल के साथ सौरऊर्जा प्लांट भी लगाए है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को बोरवेल से पानी वह मंदिर में 24 घंटे विद्युत उपकरण व लाइटिंग चलती रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे