Homeभीलवाड़ाएडीएम ने रामद्वारा मंदिर पहुँच कर लिया फूल डोल मेले की तैयारियो...

एडीएम ने रामद्वारा मंदिर पहुँच कर लिया फूल डोल मेले की तैयारियो का जाएजा

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)हर वर्ष की भांति शाहपुरा ज़िले में होली के पश्चात आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के फूलडोल मेले के सफल आयोजन हेतु एडीएम मुकेश कुमार मीणा ने गुरुवार को रामद्वारा मंदिर पहुँच तैयारियो का जाएजा लिया।एडीएम मीणा ने समीक्षा के दौरान वीआईपी कक्ष का अवलोकन किया तथा आगमन – निकास द्वार पर लगने वाली भीड़ के सुचारू संचालन हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु

निर्देश दिये।नगर परिषद चेयरमैन रघुनन्दन सोनी ने भी आयोजन के दौरान सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान रामद्वारा मंदिर के मुख्य संत नवनीत राम,नगर परिषद आयुक्त राम किशोर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मोजूद रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES