कार्यवाही के बाद व्यापारियों में मचा हड़कंप
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे में सोमवार को जाम में फंसने के बाद एक 70 वर्षीय व्यक्ति जो की हार्ट पेशेंट था जिसकी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। जिसपर दूसरे दिन मंगलवार को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जिससे कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से दुकानों के बाहर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्यवाही कोटपूतली रोड से शुरू होकर पंचायत समिति तक गई लेकिन व्यापारियों के विरोध के बाद एका एक कार्रवाई को रोक दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि बानसूर कस्बे के कोटपूतली रोड़ से दुकानों के बाहर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। साथ ही व्यापारियों को पाबंद किया गया कि अगर दोबारा दुकानों के बाहर कोई भी समान लगाया या टीन शेड भी लगाकर अतिक्रमण किया गया तो उनके ऊपर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दुकानों के बाहर लग रहे सामानों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सामान लगा देते हैं जिसके चलते आए दिन जाम की हालात बनी रहती है।
आपको बता दें, बानसूर में सोमवार को जाम लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जाम लगने के कारण बुजुर्ग को समय से अस्पताल नही पहुंचाया गया। जिसके कारण बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। बुजुर्ग की मौत होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कोटपूतली रोड़ से हरसौरा चौक तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की मगर कार्यवाही को पंचायत समिति के पास एकाएक रोक दिया गया। इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, डीएसपी सुनील जाखड़, तहसीलदार ,थाना प्रभारी हेमराज सराधना, ईओ सुमेर सिंह,सहित नगरपालिका प्रशासन सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।