Homeभरतपुरएलईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समूह की 90 महिलाओं के 20 दिवसीय...

एलईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समूह की 90 महिलाओं के 20 दिवसीय प्रशिक्षण का किया समापन

LEDP Training Program

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद करेगा युवा जागृति संस्थान

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे में नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन स्थित स्किल कैंपस पर संचालित (एलईडीपी ) आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाओं के 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। संस्था सचिव गोकुलचंद सैनी ने बताया कि नाबार्ड द्वारा संचालित एलईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया है प्रशिक्षण के दौरान समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षित ट्रेनर से बाजरे के नए-नए प्रोडक्ट बनाने सीखे हैं एवं महिलाओं को नए स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिला है। महिलाएं अपनी आजीविका का निर्वहन करेंगी स्वयं के द्वारा बनाए गए प्रोडक्टों की मार्केटिंग किस प्रकार से कर सकती हैं और बाजार तक किस प्रकार पहुंचा पाएंगी आदि के बारे में महिलाओं को समझाया गया। एक्सपोजर विजिट एवं डेमोंसट्रेशन यूनिट स्थापित कर महिलाओं को मार्केटिंग के गुर सिखाए जाएंगे साथ में नाबार्ड के सहयोग से स्थापित श्री अन्न मार्ट पर उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को विक्रय किया जाएगा महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर खुश है और साथ में नाबार्ड का धन्यवाद प्रेषित करती है। इस अवसर पर संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी FPO (BOD )मनीषा देवी मास्टर ट्रेनर राधा देवी ,सुनीता, कंचन सैनी ,निकिता सैनी, विकास कुमार, ज्ञानचंद सैनी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES