Homeभीलवाड़ाआदर्श नवोदय एजुकेशन ग्रुप द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं भव्य बाल मेले का...

आदर्श नवोदय एजुकेशन ग्रुप द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं भव्य बाल मेले का हुआ आयोजन

आसींद ।दौलतगढ़ चौराहे पर स्थित आदर्श नवोदय एज्युकेशन ग्रुप , आसीन्द में विज्ञान प्रदर्शनी एवं भव्य बाल मेला आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान संबंधी सौ से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए । साथ ही 1600 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी की जानकारी लेने के साथ स्कूल प्रांगण  में झूलों , डोलर ,मिक्की- माऊस  के साथ विभिन्न 40 व्यंजन स्टॉलों पर खाने-पीने का लुफ्त उठाया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया ।

इस दौरान मुख्यातिथि वृत पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा, तहसीलदार आसीन्द भंवरलाल सेन , सरपंच प्रतिनिधि कांवलास माधव गुर्जर , गोपालसिंह चुण्डावत, उम्मेदसिंह चुण्डावत , ज्ञानचंद हरवाणी , छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश गुर्जर  , ए.सी.बी.ओ. भंवरलाल सेन , जमनालाल जाट , गोटन स्कूल के निदेशक रामकुमार ओला सहित अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की सराहना की ।
इससे पूर्व अतिथियों एवं ग्रुप चेयरमैन ज्ञानाराम रणवां, निदेशक माँगुराम रणवां ने मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का शुभारंभ किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत ‘मेरे अंगना में राम आए हैं’ की प्रस्तुति के माध्यम से अथितियों का स्वागत किया गया । वहीं बालिकाओं ने ‘काल्यो कूद पद्यो मेला में’ प्रस्तुति से समां बांध दिया । समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यातिथि वृत पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान के चमत्कारों का एक जीवित प्रदर्शन है इसमें विद्यार्थियों के विचारों को पंख मिलते हैं तथा सृजनात्मकता का विकास होता है । तहसीलदार आसीन्द भंवरलाल सेन ने जगजीतसिंह की गजल के बोल ‘ ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी मग़र मुझको लौटा दो बचपन का सावन।‘ कहकर बाल मेले का उपयोग बताया ।  ग्रुप चेयरमैन ज्ञानाराम रणवां  ने विज्ञान प्रदर्शनी  का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को विज्ञान की उपयोगिता बताइए उन्होंने कहा कि विज्ञान मानवता के लिए सुंदर उपहार है हमें इस विकृत नहीं करना चाहिए  । निदेशक माँगुराम रणवां  ने कहा कि आदर्श नवोदय एजुकेशन ग्रुप अपने स्थापना के साथ एक उद्देश्य को लेकर चल रहा है विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल सहित अन्य ऐसी गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़े और समाज एवं राष्ट्र सेवा में अग्रसर हो । अन्त में संस्था प्रधान मोतीराम बेनीवाल ने सब अभिभावकों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम चौधरी, प्रदीप बुगालिया, महेंद्र जलवाणिया , हेमराज जाट व समस्त शिक्षकगणों का सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES