राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी.स्मार्ट हलचल।दिगम्बर समाज के पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व के अवसर पर नवे दिन शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर कोटड़ी में उत्तम अकींनचन धर्म मनाया गया। दिगम्बर जैन समाज के मीडिया मंत्री जितेंद्र सेठी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह नेमिनाथ भगवान की शांति धारा की गई। शांति धारा पुण्यारजक चेतन कुमार, भुपेश कुमार, नवीन कुमार सेठी ने की। जबकि शांतिनाथ भगवान का अभिषेक अशोक कुमार, गौरू कुमार गोधा ने किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पाटौदी, सुरेश गोधा, दिनेश सेठी, पारस गोधा, राजू पाटौदी, दिनेश गोधा, गोपाल गोधा, अमित सेठी, निलेश गोधा सहित समाज के सभी पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। शाम को मंदिर में महाआरती के बाद बसंती पटौदी द्वारा स्वाध्याय प्रवचन और जितेंद्र सेठी द्वारा जैन समाज की प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम किया गया। साथ ही हीरामणि गोधा व डिंपी गोधा द्वारा जैन धर्म पर आधारित नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष मैना सेठी, मैना गोधा, कोयल गोधा, रचना कासलीवाल आदि समाज की महिलाएं उपस्थित हुए।