रमेश चंद्र डाड)
आकोला श्री महेश नवमी महापर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा हेतु माहेश्वरी समाज आकोला की बैठक माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्याम लाल काष्ट एवं माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष दीपक बांगड़ और उपाध्यक्ष अभिषेक काबरा के सानिध्य में संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से शोभायात्रा की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंधित विषयों पर चर्चा की गई एवं माहेश्वरी समाज आकोला के कोषाध्यक्ष प्रहलाद बांगड़ को नियुक्त किया गया।
बैठक के दौरान माहेश्वरी समाज के और माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्य सत्यनारायण काबरा, रामेश्वर बांगड़, शांतिलाल दरगड, जगदीश बांगड़, ओम काष्ट, सुरेश असावा, अशोक दरगड, गोपाल बांगड़, विनोद असावा, जगदीश नुवाल, गोपाल तोतला, महावीर डाड, प्रहलाद काष्ट, दीक्षांत बांगड़ आदि उपस्थित थे।