Homeराजस्थानअलवरईट से भरे ट्रेक्टर- ट्रॉली मे पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,...

ईट से भरे ट्रेक्टर- ट्रॉली मे पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रेक्टर के हुए दो हिस्से, हादसे मे तीन घायल सहित एक रैफर

सडक हादसा: अलवर- करौली राजमार्ग पर ईट से भरे ट्रेक्टर- ट्रॉली मे पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रेक्टर के हुए दो हिस्से, हादसे मे तीन घायल सहित एक रैफर,Alwar- Karauli highway accident


Truck hit the tractor-trolley loaded with bricks from behind, tractor broke into two parts, three injured including one referred in the accident

नीरज मीणा

मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय समीप अलवर- करौली राजमार्ग पर नांगल मोड़ के समीप ईट से भरे ट्रेक्टर- ट्रॉली मे पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जहां ट्रेक्टर के दो हिस्से हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अलवर- करौली राजमार्ग पर नांगल मोड़ के समीप चौड़ाई की पाखर मे स्थित एक ईट के भट्टे से मंडावर की ओर ईट से भरकर आ रहे ट्रेक्टर- ट्रॉली मे पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर बीच रोड़ पर पलट गया। जहां ट्रेक्टर के दो हिस्से हो गए। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर मे सवार एक युवक ट्रेक्टर के टायर व मरगाट के बीच फंस गया। जहां लोगों ने मरगाट मे फंसे युवक को बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इधर सूचना पर पहुंची मंडावर थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र ओमवीर धोबी उम्र 14 वर्ष निवासी मिलसमा थाना रुपवास जिला भरतपुर, भागमल पुत्र दौजी जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी बवनपुरा थाना सूरौठ जिला करौली, दिगम्बर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी चैनपुरा थाना खेड़ली जिला अलवर को 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावर मे भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं गंभीर रूप से घायल अभिषेक को जिला अस्पताल रैफर किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES