6 अमृत भारत स्टेशन, 17 रेल फ्लाईओवर व अंडरपास का हुआ
शिलान्यास हुआ , जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रेल मंत्री व सूचना प्रौद्योगिकी की मंत्री अश्विनी वैष्णव की गरिमामायी उपस्थिति
नई दिल्ली से किया वर्चुअली
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक अजमेर (उत्तर) वासुदेव देवनानी, विधायक अजमेर (दक्षिण) अनीता भदेल तथा नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन व मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) अनूप कुमार शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक बलदेव राम, कलेक्टर अजमेर भारती दीक्षित की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा, स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। इसी प्रकार आरओबी संख्या 03 (विज्ञान नगर फाटक) का कार्यक्रम नसीराबाद रोड स्थित डीएवी शताब्दी स्कूल में आयोजित किया गया, जहां सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी व विधायक अजमेर (दक्षिण) अनीता भदेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। आरओबी संख्या 1 व 50 (जोंस गंज फाटक) का कार्यक्रम कैरिज कारखाना ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जहां विधायक अजमेर (दक्षिण) अनीता भदेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसी प्रकार अजमेर जिले के दौलत खेड़ा व जेठाना गांव स्थित एलसी संख्या 13 पर बनने वाले आरयूबी पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अमृत स्टेशन योजना अंतर्गत शिलान्यास किए गए ब्यावर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार अविनाश गहलोत, विधायक ब्यावर शंकर सिंह रावत, विधायक मसूदा वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष नगर परिषद ब्यावर नरेश कनोजिया, फतहनगर स्टेशन पर आयोजित समारोह में विधायक पुष्कर लाल डांगी, रानी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बाली पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अध्यक्ष नगर पालिका रानी भारत राठौर, सोमेसर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद पाली पीपी चौधरी, विधायक मारवाड़ जंक्शन केसाराम चौधरी, जवाई बांध पर आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी, गोपालन, देवस्थान मंत्री राजस्थान सरकार जोराराम कुमावत, उषा कंवर अध्यक्ष नगर पालिका सुमेरपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली शिलान्यास/लोकार्पण किए गए भीलवाड़ा स्थित आरयूबी 61 (नीम का खेड़ा) में आयोजित कार्यक्रम में सांसद भीलवाड़ा सुभाष बहेड़िया, विधायक माँडल उदय लाल जी भडाना, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ के अतिरिक्त शेर सिंह मीणा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एवं कलेक्टर भीलवाड़ा नामित मेहता, आरओबी 72 पर आयोजित कार्यक्रम में लादू लाल पिपलिया विधायक सहाड़ा रेखा परिहार अध्यक्ष नगर पालिका हमीरगढ़, आरयूबी 66 पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक भीलवाड़ा अशोक कोठारी अध्यक्ष नगर परिषद एल राकेश पाठक, आरओबी 104 पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद सिरोही-जालौर देव जी एम पटेल, विधायक पिंडवाड़ा समाराम गरासिया, नगर पालिका अध्यक्ष पिंडवाड़ा सुरेंद्र मेवाड़ा, आरयूबी 65 पर विधायक पालनपुर अनिकेत भाई ठाकुर, आरओबी 53 पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सोजत शोभा चौहान, एलएस 48 पर पूर्व विधायक मावली दलीचंद डांगी, फतहनगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मावली पुष्कर लाल डांगी, फतहनगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मंजूलता, एलएचएस 31 एयर विधायक कापासन अर्जुन लाल जीनगर व नगर पालिका अध्यक्ष नंदकिशोर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
2047 के विकसित भारत की विकसित रेल
इस शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में विकसित भारतीय रेल के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर मंडल पर विभिन्न स्कूलों में “2047 के विकसित भारत की विकसित रेल” विषय पर ड्राइंग, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों का मण्डल के इन विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। बच्चों द्वारा गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी गई।
अजमेर स्टेशन का पुनर्विकास
उल्लेखनीय है कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर लगभग 500 करोड़ की लागत से अजमेर स्टेशन का पुनर्विकास, अमृत भारत योजना अंतर्गत अन्य स्टेशनों ब्यावर 15.53 करोड़, सोमेसर में 19.35 करोड़, फतहनगर में 18.85 करोड़, जवाई बांध में 18.26 करोड़ और रानी स्टेशन पर 14.95 करोड़ रूपयों की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे। अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।