Homeराजस्थानअलवरसायबर ठगी के आरोप में 7 जने गिरफ्तार

सायबर ठगी के आरोप में 7 जने गिरफ्तार

विधि से संघर्षरत तीन किशोरों को भी किया गया निरूद्व

आरोपियों के कब्जे से 14 एंड्रॉयड मोबाईल फोन व 20 फर्जी सिम कार्ड जब्त

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/सोशल मीडिया पर पैन्सिल पैकिंग का जॉब दिलाने, रेलवे में 30 हजार रूपये मासिक वेतन पर जॉब दिलाने, सस्ते दामों में ट्रैक्टर-गाडी व हार्डवेयर का सामान बेचने का विज्ञापन डालकर तथा जे.जे. कम्यूनिकेशन एप पर गिफ्ट देने के नाम पर लोगों को निशाना बनाने, भोले-भाले लोगों से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर उनका न्यूड विडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने के आरोप में जुरहरा थाना पुलिस ने स्पेशल टीम की मदद से सायबर ठगी के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए तीन किशोरों को भी निरूद्व किया है वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 20 फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।
जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि एन्टी वायरस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सोमवार दिनांक 16.09.2024 को रेंज स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल अभिमन्यु की सूचना पर ग्राम थलचाना से सामदीका की ओर जाने वाले रास्ते पर सैक्स चेट व विडियो कॉल कर भोले-भाले लोगों की न्यूड विडियो बना वायरल करने की धमकी देने, घर बैठे पैन्सिल पैकिंग करने का जॉब देने, रेलवे में 30 हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी दिलवाने, सस्ते दामों में ट्रैक्टर/अन्य वाहन व हार्डवेयर का सामान बेचने का विज्ञापन डालकर तथा जे.जे. कम्यूनिकेशन एप पर गिफ्ट देने के नाम पर सायबर ठगी करने के आरोप में जुबैर पुत्र जुहुरदीन जाति मेव निवासी ग्राम सामदीका थाना जुरहरा, सैकुल पुत्र जाकर जाति मेव निवासी ग्राम सामदीका थाना जुरहरा, आकिल पुत्र जैकम जाति मेव निवासी ग्राम सामदीका थाना जुरहरा, सुबदीन पुत्र जुहुरू निवासी ग्राम सामदीका थाना जुरहरा, इंसाफ पुत्र मजलस जाति मेव निवासी ग्राम सामदीका थाना जुरहरा, वसीम पुत्र जीतू उर्फ अब्दुल रहमान जाति मेव निवासी ग्राम खेंचातान थाना जुरहरा, जुबैर पुत्र हाकम जाति मेव निवासी ग्राम बिलंग थाना कामां को गिरफ्तार किया गया है तथा विधि से संघर्षरत 3 किशोरों को भी निरूद्व कर उन सभी के कब्जे से कुल 14 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 20 फर्जी सिम कार्ड जब्त किये गए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES