सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती जित्या माफी गांव के पास से गुजर रहे मेगा हाईवे पर एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसमें कार सवार दो भाई घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा की तरफ जा रही कार मांडलगढ़-गुरला मेगा हाईवे पर जित्या माफी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई, जिसमें कार सवार ओड़ा का खेड़ा, भीलवाड़ा निवासी राजू पिता रतन ओड़ व जगदीश पिता रतन ओड़ घायल हो गए, दोनों को निजी वाहन से बड़लियास चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस पर पहुंची ।।