Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआर्म्स एक्ट की कार्यवाही करने गई बरौनी थाना पुलिस के कांस्टेबल को...

आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करने गई बरौनी थाना पुलिस के कांस्टेबल को शिकारियों ने बंदूक से की फायरिंग-जयपुर रेफर

 पुलिस ने टीम गठित कर शुरू की आरोपी की तलाश

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवराज बारवाल मीना

टोंक । स्मार्ट हलचल/जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत जेबाडिया ककराज गांव में गुरूवार को आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करने गई बरौनी थाना पुलिस की टीम के एक कांस्टेबल पर शिकारियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग से बरौनी थाने का कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर को कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी व साथी पुलिसकर्मी अवैध बजरी खनन को लेकर गश्त करते हुए कार्यवाही करने गए थे, जिन्हें ककराज गांव के रास्ते पर कुछ शिकारी बंदूक से शिकार करते नजर आये, पुलिस जाप्ता ने शिकारियों से बंदूक छीनने का प्रयास किया तो एक शिकारी ने कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी के पेट में बंदूक चला दी, जिससे कांस्टेबल गम्भीर घायल हो गया। शिकारी बंदूक चलाने के बाद मौके से फरार हो गये। मौके से अन्य साथी पुलिसकर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और तुरन्त बाद ही ईलाज हेतु जिला सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर घायल कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी को चिकित्सकों ने जयुपर रेफर कर दिया। इससे पूर्व सूचना पर जिला सआदत अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक टोंक सलेह मोहम्मद समेत कोतवाली टोंक व पुरानी टोंक थानाधिकारी मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में भी भारी भीड़ जमा हो गई। एएसपी आदर्श चौधरी के मुताबिक बरौनी थाने की पुलिस टीम गुरूवार दोपहर पौने दो बजे करीब जेबाडिय़ा गांव में अवैध बजरी खनन परिवहन सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने गई थी। जहां आरोपी ने टोपीदार बंदूक से हमला कर दिया। मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गहनता से तलाश की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES