भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम ने उस अपराधी को पकड़ा है जिसने पुरानी गाड़ियों का व्यापार करने वाले का अपहरण किया उसके साथ मारपीट की ओर उसके घर वालो से फिरौती मांगी थी । पुर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया की तजीमुद्दीन निवासी कोटा ने मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की वह पुरानी गाड़ियों को खरीदता और बेचता है । 21 अगस्त 2025 को वह इसी सिलसिले में भीलवाड़ा आया था ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग यार्ड में गाड़ी खरीदने वह पहुंचा उसके पास 2 लाख रु नकद थे एक निजी रिसोर्ट के पास उसे गाड़ी देखने के लिए जाना था इसके लिए वह उसके परिचित महावीर पंडित के घर पांसल गया जहां एक बिना नंबरी एसयूवी कार में सवार होकर सरपंच छोटू, उसके दो भांजे और उसके भाई वहां आए उनके साथ चार खतरनाक पहलवान भी थे जिन्होंने वहां पहुंचते ही उसके साथ मारपीट की ओर उससे 2 लाख रुपए छीन लिए और उसे बिना नंबरी एसयूवी में डालकर ले गए । पीड़ित को आरोपी किसी खदान पर लेकर गए और वहां उसे जेसीबी के सहारे रस्सी से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की और उससे 20 लाख रु की फिरौती घर वालो से मंगवाने को कहा , उसके बाद वहां मौजूद कालू नाम के व्यक्ति ने उसे छोड़ने को कहां और शाम तक पैसा मंगाने की बात कही और उसे छोड़ दिया । जिसके बाद पीड़ित ने पुर थाने में मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया । इस मामले में पुलिस ने दीपक नायक निवासी चारभुजा मंदिर वाली गली जवाहर नगर थाना प्रताप नगर को गिरफ्तार कर लिया और एक बाल अपचारी निरुद्ध किया है । उक्त मामले में अन्य अपराधियो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।