Homeभीलवाड़ाअरिहंत भवन में स्मार्ट गर्ल्स प्रोजेक्ट की कार्यशाला का आयोजन

अरिहंत भवन में स्मार्ट गर्ल्स प्रोजेक्ट की कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा । भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चेप्टर के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने बताया कि भारतीय जैन संगठन भीलवाड़ा चैप्टर के तत्वाधान में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का आयोजन अरिहंत भवन में आयोजित हुआ जिसमे बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा आदि विषयों पर जानकारी दी गई। बीजीएस चैप्टर राजस्थान की प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने बताया कि इस कार्यशाला में 35 बेटियों ने भाग लिया। ट्रेनर के रूप में उदयपुर से शामिल हुए धीरेंद्र मेहता व राजस्थान स्मार्ट गर्ल को हेड मधु लोढ़ा ने बेटियों को प्रशिक्षण दिया।पूना हेड आफिस से सीमा जैन व मेघना जैन का सानिध्य मिला। महामन्त्री ललित लोढ़ा ने बताया कि कार्यशाला के अंतर्गत उन्होंने बेटियों को आत्मरक्षा, स्वयं को जानने की कला संवाद एवं रिश्ते बेटियों को जीवन जीने की शैली सकारात्मक सोच को अपनाना मेंसुरेशन व हाइजीन के बारे में प्रोजेक्ट के माध्यम से बालिकाओं के गिरते हुए स्तर को किस प्रकार ऊंचा उठाया जाए तुलनात्मक दृष्टि कोण को अपना कर में जैसी हूं उसे स्वीकारना तथा आत्महत्या जैसी भयंकर जो लहर चल रही है उससे बचाना तथा डिप्रेशन से अपने आप को कैसे बचा कर अपने सुखी भविष्य निर्माण की सोच को कैसे मजबूत बनाया जाए अपने करियर व जिंदगी के निर्णय का चयन कैसे किया जाए दोस्ती में प्रलोभन से कैसे बचा जाए आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया कि वर्कशाप का समापन 5 मई को दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा जिसमें सभी बालिकाएं कार्यशाला में अपने अनुभव व्यक्त करेंगे। इस दौरान संरक्षक राम सिंह चौधरी ,आरके जैन , नरेंद्र पीपाड़ा,अनिल कोठारी ,शांतिलाल खमेसरा , रतन धूपिया संजय लोढ़ा, प्रदीप चौधरी,विजय पोखरणा, मधु मेडतवाल, शकुंतला बोहरा ,अरूना पोखरणा ,दीपा सिसोदिया, रजनी डोसी उपास्थित थे।

RELATED ARTICLES