Homeभरतपुरमेड़ता रोड बस स्टेंड पर ट्रेक्टर- ट्रोली की टक्कर से बीस वर्षीय...

मेड़ता रोड बस स्टेंड पर ट्रेक्टर- ट्रोली की टक्कर से बीस वर्षीय बाइक चालक की दर्दनाक मौत,Merta Road Bus Stand Accident

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा,

बस स्टैंड पर पीडबलूडी ने सडक़ निर्माण के बाद स्पीड ब्रेकर नहीं बनाने से वाहन तेज गति से दौड़ते है,

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

मेड़ता रोड: स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड के बस स्टैंड पर एक ट्रेक्टर- ट्रोली की टक्कर लगने से बीस वर्षीय बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करते हुए ट्रेक्टर- ट्रोली को जब्त किया है।
मेड़ता तहसील के जाटावास निवासी नरेन्द्र पुत्र इन्द्रराज माली हाल मेड़ता रोड के बस्सी मोहल्ला में लंबे समय से रह रहे है। मृतक एक किराणा की दुकान पर कार्य करता था। गुरूवार को बाइक लेकर बस स्टेंड की तरफ से निकल रहा था कि एक ट्रेक्टर चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर तुंरत थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे। ट्रेक्टर- ट्रोली को जब्त करते हुए यातायाल व्यवस्था बहाल करवाई गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ज्ञात रहे कि हाल ही में स्टेट सडक़ का निर्माण करवाया गया है। मगर बस स्टेंड पर स्पीड बे्रकर पीडबलूडी के द्वारा नहीं बनाए गए है। इस कारण वाहन तेज गति से गुजर रहे है। यदि समय रहते स्पीड बे्रकर बस स्टेंड पर नहीं बनाए गए तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृति होने से नहीं रोका जा सकेगा।

RELATED ARTICLES