करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने अवैध बजरी के दो टैक्टर पकड़े।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि ताल क्षेत्र के दो टैक्टर खारी नदी से अवैध रूप से बजरी भर कर ले जा रहे थे जिसे पुलिस ने पकड कर पूछताछ की तो अवैध बजरी ताल की तरफ ले जाना बताया जिस पर पुलिस ने बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टरों को पुलिस थाना लाकर माइनिंग विभाग को सूचना दी जिस पर माइनिंग टीम ने पुलिस थाना पहुंच कर मौका पर्चा बनाया । वहीं थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि पूर्व में भी बागोलिया, चावंडिया नदी से अवैध रूप से बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की और निरन्तर इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी