अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के बेलवा में अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली को डिटेन किया। पुलिस ने माईनिंग विभाग को सूचित किया। थानाधिकारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि पुलिस गस्त के दौरान कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को बेलवा क्षेत्र में अवैध बजरी भरकर परिवहन करते हुए बिना नंबरी महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। गश्त के दौरान पुलिस टीम को देखकर मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस के जवानों ने बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को डिटेन कर पुलिस थाना परिसर में खड़ा किया गया। पुलिस ने कार्यवाही हेतु माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।