Homeराजस्थानअलवर10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

Ayurveda Surgery Camp

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के नारायणपुर रोड पर स्थित अग्रसेन भवन में शनिवार कों 10 दिवसीय विशाल आयुर्वेद नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर प्रभारी डाॅ. दयाराम गुर्जर ने बताया कि आयुर्वेद विभाग,अग्रवाल समाज व भामाशाहों के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय शिविर में कई रोगों का क्षार सूत्र विधि द्वारा विशेषज्ञ डॉ.यादराम गुर्जर व उनकी टीम द्वारा शल्य चिकित्सा की जाएगी। शिविर में मरीजों के रहने, खाने व औषधियों की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रोगी अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी, एक कटोरी, प्लेट , गिलास, चम्मच और सफेद चादर लेकर आए। शिविर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्डो की व्यवस्था की गई हैं। इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष राजेन्द्र बालासिया, बानसूर उप जिला अस्पताल प्रभारी डा. भूरा सिंह बैंसला, डाॅ. बाबूलाल वर्मा सहित चिकित्सकों की टीम व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES