बानसूर| स्मार्ट हलचल/कस्बा स्थित गिरधर गौशाला में शनिवार को वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा व साधू-संत की उपस्थिति में श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर व गौमाता का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए पिछली गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन घोटाले का आरोप लगाया तो वही हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों कों लेकर कहा कि जो लोग टिकिट व वोट खरीद कर सत्ता में आए हैं उन लोगों को जनता बक्सेगी नहीं। जीतते ही वो लोग आज क्षेत्र में बदले की भावना से काम कर रहे हैं। जो बदले की भावना से काम कर रहे है वो खुद ही चोर हैं और जल्दी ही वो जेल में होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का होंसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम घबराओं मत दो महीने बाद परिस्थितियाँ बदलेगी सूरज उगेगा और नई रोशनी आयेगी। इस दौरान हरियाणा रागिनी कम्पीटीशन में सुरेश गोला एण्ड पार्टी द्वारा गौमाता की रागनियों की प्रस्तुती दी गई। इस मौके गौशाला कोषाध्यक्ष महेश ढांचोंलिया, भौरेलाल बागड़ी, बृजमोहन शर्मा, डॉ.डीआर यादव, नरेश सिंह शेखावत, किशन लाल यादव, सुभाष यादव, नमो नारायण जैन, रत्तीराम रावत सहित बड़ी संख्या में गोरक्षक मौजद थे।