पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शाहपुरा मार्ग स्थित कमालपुरा के समीप गुरुवार सुबह एक टेंपो श्वान को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार करीब दस से अधिक महिलायें घायल हो गई, सभी घायलों को इलाज के लिए मांडल अस्पताल ले जाया गया,जहां से तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार, ईंटमारिया से दस-पन्द्रह महिलायें मजदूरी करने टेंपो में सवार होकर एक निजी फैक्ट्री में कार्य करने जा रही थी। यह टेंपो सुबह करीब पौने नौ बजे कमालपुरा के नजदीक पहुंचा था कि अचानक एक श्वान टेंपो के सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में टेंपो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टेंपो में चालक को छोडक़र सभी महिलायें थी। इनमें से दस से अधिक महिलाओं को चोटें आई। आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर चोट लगने से घायल तीन महिलाओं समता 40 पत्नी भैंरू माली, नंदू 35 पत्नी बक्शु गाडरी व हीना पुत्री फारुख मेवाती को भीलवाड़ा के जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां तीनों का उपचार किया जा रहा है। बाकी सभी महिलाओं का मांडल अस्पताल में प्रथमिक उपचार किया गया ।