अविनाश चंदेल
बदनोर । उपखंड क्षैत्र के मोठी चोराया पर डीजे पर पूर्ण पाबंदी को लेकर रविवार दोपहर 1 बजे बदनोरा सर्व समाज की बैठक अध्यक्ष तेज सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बदनोर क्षेत्र के ग्राम हर्निया मंगरी. मोगर. बिच्छू दंड़ा. सिंहपुरा. कोटडा. औझियाणा. लक्ष्मणगढ़. मोठी. कर्मा का बाडिया. मावला. चतरपुरा. बदनोर व अन्य क्षेत्र के मौतवीरो की उपस्थिति मैं सर्व समाज के के अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में 18 फरवरी को हुई समाज सुधारक बैठक मैं डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी का निर्णय लिया गया था। पूर्व सरपंच मदन सिंह रावत ने बताया निर्णय का असर भी हुआ मोगर. मोटरास पंचायत के समस्त गांवो में डीजे की पूर्ण रूप से पाबंदी हुई।गुटबाजी के चलते जिन गांवों में पाबंदी नहीं हुई समझाइश चल रही। भंवर सिंह कर्मा का बाडिया ने बताया समझाइश के बाद भी नहीं मानते हैं तो कानून का सहारा लिया जाएगा। अगली बैठक 28 अप्रैल को आयोजित होगी। बैठक में बदनौंरा क्षेत्र के सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।