सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर थाना परिसर में बदनोर थाना अधिकारी नारायण सिंह चारण की अध्यक्षता में अगले महीने में आ रहे शौर्य दिवस और काला दिवस के उपलक्ष पर शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया एवं बदनोर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण जैसे तेजा जी गली, मैन मार्केट, और कई जगह के बारे में ग्राम वासियों ने अवगत कराया इस पर बदनोर थाना अधिकारी चरण ने जल्द सज्ञान लेने की बात कही इस मौके पर सरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़, महावीर सिंह, पूर्व उपप्रधान घनश्याम सिकलीगर कैलाश ट्रेलर विजय लाल फुलवारी पूर्व सरपंच श्रवण सिंह शतावत कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अनिल शर्मा हिंदू क्रांति दल जिला अध्यक्ष श्रवण फुलवारी एससी मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम चंदेल पूर्व सदर मुबारक हुसेन, रुस्तम अली, इदरीस मोहम्मद, खाजू मोहमद, पुलिस स्टाफ अशोक ढाका अधिगममान्य लोग मौजूद थे ।