जे पी शर्मा
बनेड़ा – निकटवर्ती बडामहुआ गांव में रविवार से पांच दिवसीय पंच कुंडिय महायज्ञ का आगाज 108 कलशों की जलयात्रा के साथ हुआ । यज्ञाचार्य शिव दाधीच ने बताया कि बड़ा महुआ गांव पुराना गोपाल द्वारा के जीर्णोद्धार के अवसर रविवार को चामुंडा माता से पुजा अर्चना के बाद 108 कलशों को कलश यात्रा शुरू हुई जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गोपाल द्वारा पहुंच कर के सम्पन्न हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया । महायज्ञ के दुसरे दिन सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बिच 25 जोडो ने यज्ञ कुण्ड में गोपाल सहस्रनाम की 21 हजार आहुतियां लगाई ।