जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सोमवार को अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न गांवों में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पुराना बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण मंदिर प्रांगण से प्रातः नौ बजे से बेड बाजो एवं ढोल नगाड़ों के विशाल कलश एवं शोभायात्रा शुरू जो कि रेगर मौहल्ला, माली मौहल्ला, बैरवा मौहल्ला, बलाई मौहल्ला, अजमेरी गेट, पैलेस रोड, खारिया कुंड ,सदर बाजार, नाथकुई, मांडल गेट,भोई मोहल्ला,नजर बाग,तेली मौहल्ला, चौकी बावड़ी, शीतला माता चौक, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पुन पुराना बस स्टैंड पहुंच कर सम्पन्न हुई इसके पश्चात मंदिर के बाहर एल सी डी पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण के दौरान जय श्री राम जय श्री राम के नारे गूंजते रहे इसके पश्चात महाआरती के बाद छप्पन भोग के प्रसाद उपस्थित जनसमूह को वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान ही 1990 तथा 1992 में कार सेवा में भाग लेने वाले कारसेवकों तथा भामाशाहों का दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर एवं श्री राम मंदिर की तस्वीर भेट कर के अभिनंदन किया गया इस दौरान राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, सरपंच संपत माली के साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपंकर पारीक के द्वारा किया गया साथ ही बल्दरखा,मुशी, सुल्तानगढ,भटेडा, लांबा ,डाबला,कासोरिया, कुंडियाकला रूपाहेलीखुर्द,बरण, कंकोलिया सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भजन कीर्तन, शोभायात्रा, छप्पन भोग,सामुहिक भोज सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए ।