भीलवाड़ा । विधानसभा चुनावो में बागी होकर निर्दलीय विधायक प्रत्याशी का साथ देने वाले भाजपा नेताओं की घर वापसी हो गई है साथ ही विधायक अशोक कोठारी को भी भाजपा समर्थित विधायक घोषित किया गया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर फिर से इन भाजपा नेताओं को सदस्यता मिल गई है । भाजपा अनुशासन समित ने लक्ष्मीनारायण डाड, लादुलाल तेली, रामलाल योगी, कन्हैया लाल स्वर्णकार, संतोष गुर्जर को भाजपा से निलंबित कर दिया था क्युकी इन नेताओ ने भाजपा से बगावत कर 2023 में हुए भीलवाड़ा विधानसभा चुनावों में पार्टी के विधायक प्रत्यशी पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के सामने खड़े हुए निर्दलीय विधायक उम्मीदवार अशोक कोठारी का साथ देकर उन्हें जिताया था । लेकिन निलंबन काल के दौरान भी बागी नेता भाजपा का समर्थन करते आ रहे थे । जिसके चलते इनका निलंबन निरस्त करते हुए पार्टी ने इन्हे वापस शामिल कर लिया है । वही विधायक अशोक कोठारी को भाजपा समर्थित विधायक घोषित करते हुए प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने पत्र जारी किया है । विधायक कोठारी व पांचों पदाधिकारीयो के घर वापसी में प्रदेश संगठन के साथ ही दामोदर अग्रवाल सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री का महत्वपूर्ण सहयोग रहा उसके लिए भी सभी ने आभार व्यक्त किया। भाजपा के जिले के वर्तमान/ पूर्व पदाधिकारीयो, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। घर वापसी हुए नेताओं व विधायक कोठारी ने पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए संयुक्त रूप से धन्यवाद आभार व्यक्त किया।