करेड़ा। रोहित सोनी
थाना क्षेत्र के सादरमाला गांव में बकरियां चराने गये अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई।थानाधिकारी सुनील कुमार बेडा ने बताया कि सादरमाला गांव के डाउ पिता वरदा सिंह रावत ( 60 ) रविवार को जंगल में बकरियां चराने गया। जहां पास ही 11 हजार केवी लाइन के पोल से करंट आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया ।