शाहपुरा@(किशन वैष्णव)निकटवर्ती बिलिया ग्राम पंचायत के सूरजपुरा गांव में गांव के बाहर जूना गांव के बालाजी मंदिर में शनिवार अल सुबह करीब 3 से 4 बजे अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे दानपात्र के ताले तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया।रविवार शाम को ग्रामीणों को चोरी की वारदात का पता चला तो सोमवार सुबह ग्रामीणों ने फुलिया कलां पुलिस को सूचित किया।ग्रामीण भेरू सिंह ने बताया की 3 माह पूर्व ही समिति ने दानपात्र का ताला खोला था उसमे पड़ी राशि निकली थी जिसके बाद 3 माह से ताला नही खोला जिसको लेकर दानपात्र मे करीब 5 से 7 हजार रुपए अनुमानित राशि थी जिसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।दानपात्र पर दोनो तरफ लगे तालो को लोहे की वस्तु से अंट लगाकर तोड़ दिया तथा नकदी चुरा कर ले गए।वही शनिवार की रात बालाजी मंदिर के बाद पास ही स्थित देवनारायण मंदिर में भी चोरी हुई है जिसमे धूप की सामग्री और पीतल की बाटकी चोरी हो गई।सूचना पर फुलिया कलां पुलिस निरक्षक देवराज सिंह मौके पर पहुंचे।मोका मुआयना कर चोरी की घटना की जानकारी ली।
*6 माह पूर्व भी हुई थी चोरी की वारदात,कोई सुराग नहीं लगा।*
ग्रामीणों का कहना है की 6 माह पूर्व भी इसी मंदिर में इसी प्रकार दानपात्र पर लगे दो ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी थी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।6 माह के भीतर दूसरी चोरी की वारदात हो गई।गौरतलब है की जूना गांव के बालाजी मंदिर गांव से बाहर सुनसान जंगल में स्थित है जिससे वहा रात के समय कोई ग्रामीण या पुजारी नही रहता है।पूर्व में बालाजी मंदिर में ही चोरी हुई थी जिसका खुलासा नही हुआ इस बार बालाजी मंदिर के साथ देवनारायण मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।