अज़ीज़ भाटी
रोपा । क्षेत्र के बनास नदी में पानी की आवक तेज होने पर पारोली पुलिस थाने का जाप्ता तैनात किया गया जिससे जानहानी अथवा बड़ी घटना को रोका जा सके । थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि बनास नदी पर पानी का बहाव तेज़ी से बढ़ने लग गया है क्योंकि
बांधो के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है । बनास नदी में पानी आने पर पारोली थाना क्षेत्र के चैनपुरा पुलिया पर सुरक्षा को देखते हुए पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिया पर अत्यधिक मात्रा में पानी होने पर कोई जनहानि ना हो इसी को देखते हुए पारोली पुलिस का जाप्ता पुलिया पर तैनात किया गया ।