Homeराज्यउत्तर प्रदेशतुलसी परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष लालू ने कानपुर में किया भजन संध्या...

तुलसी परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष लालू ने कानपुर में किया भजन संध्या और अयोध्या चलो का भव्य आयोजन

तुलसी परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष लालू ने कानपुर में किया भजन संध्या और अयोध्या चलो का भव्य आयोजन

– आयोजन में हुई संघ और भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य, दिव्य और नव्य राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में श्री कृष्ण तुलसी परिवार उत्तर प्रदेश द्वारा समय शताब्दी टर्मिनल प्रांगण फज़लगंज में एक मनमोहक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रीकृष्ण तुलसी परिवार उत्तर प्रदेश द्वारा फजलगंज स्थित शताब्दी टर्मिनल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे परिसर को भगवा झंडों और मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम के विशाल कट आउट एवं फूलों से सजाया गया।
इस भव्य आयोजन में आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों का जय श्रीराम और भारत माता की जय के गगनभेदी उ‌द्घोष के साथ भावभीना स्वागत कार्यक्रम संयोजक समाजसेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी सिंधी अकैडमी के सदस्य और श्री कृष्ण तुलसी परिवार उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष जुझारू तेवरों वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार गंगवानी लालू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रचार प्रसार में भी अव्वल श्री कृष्ण तुलसी परिवार उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र कुमार गंगवानी लालू ने आयोजन में शामिल हुए सैकड़ों राम- भक्त श्रधालुओं से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के बाद भारी संख्या में “अयोध्या चलो” का आवाहन भी किया। अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर और 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा की अपार खुशी में आयोजित किये गये इस विशाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण तुलसी परिवार उत्तर प्रदेश के संरक्षक शान्ति स्वरुप भटनागर, जगतवीर सिंह द्रॉण, सुरेन्द्र मैथानी, पंकज गंगवानी, नितिन भाटिया, रवी दीक्षित, विनय पटेल, जे पी गुप्ता, राम लखन रावत, कौशल किशोर दीक्षित, रीता शास्त्री, राजेश भदौरिया, रवीन्द्र भदौरिया, दिनेश मौर्या व आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES