पीर शिवनाथ महाराज की तीसरी पुण्यतिथि पर भजन, सत्संग का आयोजन
नारायणपुर । स्मार्ट हलचल/उपखण्ड के प्राचीन बाबा पीर संज्यानाथजी महाराज मन्दिर आसण धाम में परम संत बाबा पीर शिवनाथजी महाराज की तीसरे वर्ष की पुण्यतिथि पर मंदिर प्रांगण में महिलाओं एवं भक्तगणों के द्वारा दिनभर भजन, सत्संग का आयोजन किया गया तथा रात्रि को भजन टोली एवं साधु संतों के द्वारा रात्रिभर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार पीर शिवनाथ महाराज पीरसंज्यानाथ आश्रम के बीसवें उत्तराधिकारी परम संत थे। यह गोपालन, गौसेवा, वृक्षारोपण के साथ-साथ समाजसेवा एवं जन कल्याणकारी कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इन्होंने कोरोना काल में लगभग दो माह तक गरीब, असहाय एवं लावारिस लोगों को सुबह-शाम नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की गई थी, साथ ही जनकल्याण के लिए अनेक महायज्ञों का आयोजन भी करवाया गया था। गौरक्षा एवं उनकी सुरक्षा के लिए 2013 में धामेड़ा धाम में गौशाला की स्थापना कर इस क्षेत्र में गौसेवा के लिए एक मिसाल कायम की, जिसमें आज वर्तमान समय में लगभग 850 से अधिक गौवंश अपना जीवन यापन कर रहे हैं। धामेंडा धाम में हजारों बरगद,पीपल, गूल्लर, जामून सहित विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार पेड़ पौधे विकसित हो रहे हैं।