मुकेश खटीक
मंगरोप।जिलेभर में शिक्षा को प्रोत्साहन देने और विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भामाशाह दुर्गेश सोनी एवं पुखराज सोनी द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों को 1000 निःशुल्क परीक्षा बोर्ड वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं।इस अभियान के तहत पहले ही दिन 650 से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा बोर्ड वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम में पुलिस लाइन,एस एम एम भीलवाड़ा,गुरला,पुर,महुआ खुर्द,कारोई,मांडल,चावंडिया,देवरिया,आसींद,ब्राह्मणों की सरेरी सहित कई सरकारी विद्यालयों को शामिल किया गया।भामाशाह ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को परीक्षा में सहूलियत होगी।सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं,जिनके पास परीक्षा के लिए आवश्यक बोर्ड खरीदने की सुविधा नहीं होती।pइस पहल से विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने में आसानी होगी और वे बिना किसी असुविधा के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।इस सामाजिक पहल की विद्यालय प्रशासन,शिक्षकों और अभिभावकों ने जमकर सराहना की है।उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी और अन्य समाजसेवी संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।भामाशाह दुर्गेश सोनी और पुखराज सोनी ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देना है।उन्होंने आगे भी विद्यार्थियों की सहायता हेतु इस तरह के सामाजिक कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।भीलवाड़ा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल न केवल विद्यार्थियों को परीक्षा में सहूलियत देगी बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी निरन्तर कार्य करती रहेगी।