भीलवाडा नगर परिषद पर लोगो को पट्टे नही दिए जाने को लेकर पार्षद सिसोदिया ने सीएम को लिखा खत, बोले भूमाफियाओं को दिए जा रहे पट्टे..?
भीलवाड़ /स्मार्ट हलचल/प्रशासन शहरों के संग अभियान में किये गये आवेदनो की पट्टे की लम्बित पत्रावलियां जो कि करीब एक से ढेड़ साल से कार्य प्रगती पर है, या किसी न किसी बहाने से पट्टो के कार्य को टाल कर अभियान की समयावधि 31मार्च 2024 को खत्म करने के बहाने किये जा रहे है। जिससे आम जनता को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। जिससे आम जनता में आकोश पैदा हो कर सरकार की छवी पर असर पड़ रहा है। कैम्प की समयावधि 31मार्च 2024 समाप्त न हो उससे पहले आम जनता के द्वारा किये गये आवेदनों में पट्टे देने के आदेश दिलाये जाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मंत्री भजन लाल को आज भेजे प्रेषित पत्र में नगर परिषद के वार्ड 25 के पार्षद ने कही ।
पार्षद सिसोदिया ने सीएम शर्मा
को प्रेषित पत्र में कहा कि
राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग का अभियान विगत दो अक्टूबर 2022 से चल रहा है, जिसमें भीलवाडा शहर की आम जनता द्वारा आवेदन किये गये है। अभियान के शुरूवात में सरकार द्वारा प्रगती रिपोर्ट मांगी जा रही थी तब तक सरकार के दबाव में भीलवाडा शहर में भी कई परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। परंतु जैसे ही सरकार द्वारा भीलवाडा शहर को ढीलाई दी और कोई प्रगती रिपोर्ट नही मांगी गई तब से करीब 01 मार्च 2023 के बाद लगभग 3हजार पत्रावली निस्तारण के लिए पड़ी हुई है। उनका कोई भी समाधान सम्भावित उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। एवं कई पत्रावलीयां तो उजरदारी नही निकाल पाने के कारण अटकी हुई है। परिषद् के प्रथम स्तर के कर्मचारियों के द्वारा उनकी जांच करने के पश्चात ही इन पत्रावलीयों को अगले स्तर तक पहुँचाया जाता है। इसके बाद भी पत्रावलीयों को लेटिट्यूट व लोंगटिट्यूट, जोनल प्लान की रिपोर्ट, वार्ड वाईज पटवारी रिपोर्ट के बाद भूस्वामीत्व की रिपोर्ट के बाद भी पट्टे की पत्रावलीयां लगभग एक से ढेड़ साल से अटकी पड़ी है। जैसे तेसे कर
के अभियान का समय निकाला जा रहा है। और जनता को सरकार द्वारा दी गई योजना का लाभ भीलवाडा शहर की आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। जिससे जनता में आकोश पैदा हो रहा है। पट्टे के मामलो मे ना ही सभापति कार्य कर रहे है ना ही प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई कार्य हो रहा है। एवं जो पट्टो के कार्य हो रहे है, वह सिर्फ जिन भुख्खण्डो पर भूमाफियाओं द्वारा परिषद की भूमी पर कब्जे किये गये है। उनको ही दिये जा रहे है..?
पार्षद सिसोदिया ने प्रशासन शहरो के संग अभियान की समयाधि रहते आम जनता को सभी पट्टे दिला कर सरकार की जनहित कारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को दिलाया जावें। यदि कैम्प का समय खत्म हो जायेगा और आम जनता को पट्टे नहीं दिये जायेंगे तो राजस्थान सरकार व नगर परिषद भीलवाडा के खिलाफ मजबूरन कोर्ट की शरण में जाना पडेगा।
सिसोदिया ने कहा कि समयावधि के रहते सभी फाईलो के पट्टे बना कर आम जनता को दिलाने के आदेश करावें ताकी जनता का विश्वास बना रहे ताकि प्रधानमंत्री कि संकल्प योजना जिसमे चुनावी समय में वादा किया गया था कि आम जनता से जुडी कोई भी योजना बंद नही कर के सभी योजनाओं का लाभ दे कर आम जनता को राहत दिलाई जाकर भीलवाडा में पट्टो के संबंध में हो रही परेशान से आम जनता को लाभ मिल सके ।