भीलवाड़ा । इस वर्ष दो दिन दीपावली का मुख्य पर्व मनाया गया । भीलवाड़ा शहर मे दीपावली के महापर्व को जोर शोर और हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। गुरुवार ओर शुक्रवार दो दिन महालक्ष्मी पूजन हुआ । कुछ ने महालक्ष्मी पूजन गुरुवार को तो कई घरों में शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन किया गया । इस दौरान लोगो ने एक दूजे को बधाई और शुभकामनाएं दी । गली मोहल्लों और चौराहों पर युवा और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की । शहर पटाखों की गूंज से गूंज उठा । वही शहर के बाजार भी रंगीन रोशनी में नहाए हुए नजर आए । शहरवासी रोशनी देखने के लिए उमड़ पड़े । शहर के मुख्य बाजारों को लाइटिंग के साथ ही आकर्षित ढंग से सजाया गया । कंट्रोल रूम के बाहर भव्य सजावट की गई जिसमे विशाल झूमर आकर्षण का केंद्र रहा म्यूजिकल नाईट में डीजे की धुन पर सुंदर भजनों पर शहर वासी खूब थिरके । उधर गोलप्याऊ चौराहे पर योगी की स्टेच्यू ने काफी आकर्षित किया । बाजार में मिठाई की दुकानों, सब्जी मंडी और साज सजावट के सामान मिलने वाली दुकानो पर अच्छी खासी भीड़ नजर आई । ग्रामीण हाट, राजेंद्र मार्ग और लेबर कॉलोनी में लगे पटाखा बाजार में दिनभर भीड़ लगी रही । पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर रहा । यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे उसके लिए कई रूट का डाइवर्जन किया गया कई मार्गो को अवरूद्ध किया । जगह जगह पुलिस के जवान मुस्तैद रहे और अधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए थे ।