Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाए

भीलवाड़ा प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाए

भीलवाड़ा । चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भीलवाड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि पारोली थाना क्षेत्र एवं भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बाल विवाह किए जा रहे है, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा व कोटड़ी, तहसीलदार भीलवाड़ा व कोटड़ी के द्वारा बाल विवाह रुवाए गए, सूचना पर पुलिस, प्रशासन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन भीलवाड़ा के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर राजेश खोईवाल ने प्रताप नगर पुलिस क्षेत्र के बाबा धाम के पास विजिट कर मौके पर बाल विवाह रुकवाया, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने नाबालिग बच्चो के परिवार को बाल विवाह नहीं करने हेतु पाबंद किया, नाबालिग बच्चो को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार नाबालिग बच्चो को परिवार को सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES