भीलवाड़ा : राज्य स्तरीय खेलो इंण्डिया आस्टे डू अखाड़ा विमेंश लीग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आस्टे डू अखाड़ा एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिलास्तर पर अलग अलग वजनवार पद कला, हस्त कला व मर्दानी कला आदी बालिकाओं का का चयन किया जाएगा ।आस्टे डू अखाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार विश्नोई ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इस खेल में महिला खिलाड़ीयों को आगे लाने हेतु खेलो इण्डिया तर्ज पर भीलवाड़ा बालिका टीम का चयन के खेल प्रदर्शन के आधार पर दिनांक 24 जनवरी सायं 4.00 बजे सिदेश्वर महादेव अखाड़ा प्रागण पुर में किया जाएगा ।
जिला सचिव श्रवण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि इस ऑपन प्रतियोगिता में जिले की कोई भी बालिका जिनकी आयु 14 से 25 वर्ष तक की खिलाड़ी ही भाग ले सकेगी तथा राज्य स्तरीय खेलो इंडिया में चयनित बालिकाएं नेशनल लेवल की खेलो इंडिया विमेंश लीग प्रतियोगिता के लिए चयनित होगी ।
भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र की प्रति तथा तीन फोटू आवेदन के साथ आस्टे डू अखाड़ा कार्यालय सिद्वेश्वर महादेव अखाड़ा पुर में प्रशिक्षक गिरीराज विश्नोई , सह सचिव जगदीश राजोरा व सह प्रशिक्षक अक्षय विश्नोई, शिवचरण विश्नोई, कैलाश विश्नोई के पास जमा करायें ।
जिले की चयनित बालिकाएं राज्य स्तरीय खेलो इण्डिया प्रतियोगिता 10 से 11 फरवरी 24 को पलसाना (सीकर) जिले में भाग लेगी।