राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे बाइक बरामद की । थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि धोला का बाडिया निवासी पन्ना लाल पिता मांगी लाल सालवी ने 18 सितम्बर 24 को रिपोर्ट देते हुए बताया कि चितामबा विद्यालय के पास बाइक खडी की जो चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर चितामबा निवासी गोविंद सिंह पिता प्रेम सिंह रावणा राजपूत व विजय पिता घनश्याम टेलर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बाइक चोरी करना कबूला जिस पर इनकी निशानदेही पर पुलिस ने ज्ञानगढ निवासी तेज सिंह की दुकान से बाइक बरामद की । थानाधिकारी ने बताया की प्रेम सिंह बाइक मैकेनिक का काम करता है और चोरी की बाइक को रिपेयरिंग के लिए ज्ञानगढ रखी।दोनों आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया ।