राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल| भाजपा के मण्डल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर मन्दिर, हर गांव सफाई अभियान के तहत उपखण्ड के बीरधोल स्थित बालाजी मन्दिर परिसर में सफाई अभियान चला कर अभियान की शुरुआत की। बालाजी मन्दिर में श्रमदान कर कार्यकर्ताओं ने झाड़ू व पोछा लगाकर परिसर को चमका गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शारदा राजेंद्र सेन, किसान नेता देवीलाल जाट, युवा नेता कमलेश सालवी, छोटू लाल शर्मा, मोहताज बलाई, विक्रम सिंह राणावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर प्रभु श्री राम लला के आगामी 22 जनवरी को अयोध्या निज मन्दिर में विराजने व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने खुशी के चलते हर धार्मिक तीर्थ स्थल को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संकल्प लिया।