Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजैन समाज द्वारा 108 स्वर्ण कलशों से हुआ जलाभिषेक-विश्व शांति की कामना

जैन समाज द्वारा 108 स्वर्ण कलशों से हुआ जलाभिषेक-विश्व शांति की कामना

जैन समाज द्वारा 108 स्वर्ण कलशों से हुआ जलाभिषेक-विश्व शांति की कामना

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के सुंथडा कस्बे के नसियां स्थित श्रीमुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन सुखोदय अतिशय तीर्थक्षेत्र पर सुधासागर महाराज के मंगल आशिर्वाद से अरिष्टनिवारक मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मन्दिर समिति के मनोज जैन एवं हरीश जैन बनेठा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जैन श्रावकों ने केसरिया वस्त्र पहनकर श्रीजी का जलाभिषेक किया। साथ ही प्रातःकाल की शुभबेला में भगवान मुनिसुव्रतनाथ को जैन विधी विधान से पांडुकशिला पर विराजमान किया। तत्पश्चात भगवान की प्रतिमा के समक्ष भक्ति भाव से 108 स्वर्ण कलशों से अभिषेक कर नित्य नियम की पूजा अर्चना की। साथ ही जैन समाज के श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की मंगल कामना की। मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर वृहत शांतिधारा करने का सौभाग्य राजेंद्र प्रसाद दिनेश पाटौदी उनियारा, राजकुमारी दशरथ जैन सागर मध्यप्रदेश, रमेशचंद धर्मचंद मेहरूकला और महावीर प्रसाद विक्रम जैन निवाई को मिला। वहीं पांडुकशिला पर विराजमान श्रीजी पर शांतिधारा करने का सौभाग्य राजेंद्र प्रसाद पिंटू जैन गोधा उनियारा एवं विमल कुमार सुगन चंद छाबड़ा उनियारा को मिला। साथ ही त्रय कीर्ति मानस्तम्भो पर भी शांतिधारा की गई। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन पराना, गजानंद बड़जात्या, महावीर प्रसाद ढिकोलिया, बाबूलाल कासलीवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव जैन गाजियाबाद सपरिवार ने तीर्थक्षेत्र पर पधारकर मंगल आशिर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय विधि विधान आयोजित हुआ। भगवान के जन्मकल्याणक पर मंदिर परिसर श्रीजी के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में उनियारा, अलीगढ़, ककोड, बनेठा, टोंक, निवाई, जयपुर आदि कई स्थानों के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES