कल्याणपुरा निवासी लोकेश कुमार चौधरी का एशियन चैंपियनशिप में हुआ चयन
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के गोठड़ा ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा (गांगोला) गांव निवासी लोकेश कुमार चौधरी का चयन 8 वीं जू जितसी एशियन चैम्पियनशिप में होने से घर परिवार और गाँव में खुशी का माहोल हैं। अब आबूधाबी में 5 से 8 मई को होने वाली चैंपियनशिप में लोकेश चौधरी भारत देश के लिए (69) वेट कैटेगरी से खेलेगा।
जैन समाज द्वारा 108 स्वर्ण कलशों से हुआ जलाभिषेक-विश्व शांति की कामना
चैन चमकाने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला की सोने की चेन ले भागे,Old woman’s gold chain stolen