Homeराजस्थानकोटा-बूंदीब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा के जन्मदिन पर कोटा संभाग में पहली बार...

ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा के जन्मदिन पर कोटा संभाग में पहली बार एचएलए निःशुल्क जांच शिविर के साथ अन्य सामाजिक सेवा कार्यक्रम में हुये 204 रजिस्ट्रेशन,

– जन्मदिन के अवसर पर स्वयं रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर बूंदी ने किया रक्तदान-ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/बूंदी,।स्मार्ट हलचल/रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संस्थापक ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर बूंदी ने स्वयं अपने जन्मदिन 24 नवंबर को सामाजिक सेवा के रूप में रेडक्रॉस भवन बूंदी में मनाया गया। जिसमें उर्मिला स्टेट कोऑर्डिनेटर राजस्थान ने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि कोटा संभाग मे पहली बार एचएलए निःशुल्क जांच शिविर बूंदी में रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत पूजा अर्चना करके शुरू की गई, जिसमें 29 यूनिट रक्तदान, 72 पौधे वितरण, नेत्रदान संकल्प पत्र 34 आवेदन, 34 एचएलए निःशुल्क जांच, अनाथाश्रम के 15 बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री गोपाल मीणा व आशाराम मीणा को दी गई, 20 जोड़ी चप्पल तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय की लड़कियों के लिए सुनीता को दी गई। इस अवसर पर अतिथिगण खुशीराम मीना, विकास दीक्षित, रितेश सोनी, सुदेश गोतम सत्यनारायण मीणा, दौलत मीणा, जगदीश मीणा, नेतराम मीणा, शंभूलाल मीणा, सौरभ मीना आदि अतिथिगणों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
——– 1. एचएलए निशुल्क जांच में इन्होंने लिया भाग ——–
रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, मधुसूदन मीणा, रामलाल मीणा, सुदेश गौतम, धनराज गुर्जर, अभय गुर्जर, विकास दीक्षित, गिर्राज बसुवाल, आरिफ अली, निषाद गौतम, हेमराज मीणा, मनीष जैन, टीना सोनी, नितिन मालव, नरेश मीणा, चंद्रकला, सरजीत सिंह, राजेंद्र गोचर, सुखदीप सिंह, सुखपाल मीणा, रामपाल मीणा, जय कुमार सोनी, शिवराज बैरागी, भानु सोनी, नवीन सोनी, विजय कुमार, हीरालाल मीणा, गोपाल लाल मीणा, नरेंद्र मीणा, राजेंद्र मीणा, जितेंद्र मीणा, प्रेम शंकर मीणा, राकेश रावल, नवल किशोर मीणा आदि ने भाग लिया।
——- 2. पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम ——-
टेगोर आश्रय गृह (बालक अनाथाश्रम) में 15 बच्चों की उपस्थिति के अनुसार प्रत्येक बच्चे के लिए कोचिंग बैग, पेंसिल, रबर कटर, पैमाना, पेन, कॉपी अनाथाश्रम के स्टाफ गोपाल लाल मीणा व आसाराम मीणा को रामलक्ष्मण मीणा ने अपने जन्मदिन पर रेडक्रॉस भवन में दिया। डीएस सर द्वारा संचालित देव क्लासेस ने रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को कोचिंग बैग दिये गये।
—— 3. चप्पल वितरण कार्यक्रम ——-
रामलक्ष्मण मीणा ने स्वयं के जन्मदिन पर तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय की 20 बालिकाओं के लिए सुनीता को 20 जोड़ी चप्पल बालिकाओं के लिए भेट की।
——- 4. इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान ——–
रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, रामलाल मीणा, महेन्द्र कुमार मीणा, आकाश मीणा, मधुसूदन मीणा, नितिन मालव, हरिओम मीना, नरेश मीणा, जितेन्द्र मीणा, नरेश मीणा, चन्द्रकला मीणा, हेमराज मीणा, सुखदीप सिंह, सरजीत सिंह, सुखपाल मीणा, भागवत मीणा, रामनिवास मीणा, गोपाल लाल मीणा, रामप्रकाश मीणा, प्रेमशंकर मीणा, नरेन्द्र मीणा, करिश्मा, राकेश रावल, हरमान सिंह मीणा, रामलक्ष्मण कुमावत, विष्णु मीणा, नीरज नागर, विकास नागर आदि ने रक्तदान करने में भाग लिया और सामान्य चिकित्सालय बूंदी ब्लड बैंक टीम द्वारा ब्लड संग्रहित किया गया।
——- 5. नेत्रदान संकल्प पत्र भरने में इन्होंने किया आवेदन ——-
गिरिराज बसुवाल, सौरभ मीणा, रामपाल मीणा, रामनिवास मीणा, रामेश्वर मीणा, प्रेमशंकर मीणा, राजेन्द्र मीणा, रामलक्ष्मण मीणा, रीना, गोपाल मीणा, आसाराम मीणा, नवलकिशोर मीणा, हेमराज मीणा, नितिन मालव, सरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, रामपाल मीणा, नरेश मीणा, शिवराज बैरागी, राजेन्द्र, सुखपाल मीणा, नवीन सोनी, अशोक परिहार, मधुसूदन मीणा, प्रियंका मीणा, मनोहर मीणा, धनराज गुर्जर, अभय गुर्जर, किशन गुर्जर, विकास नागर, नीरज नागर, अजय नागर, विनोद आचार्य आदि ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरने में भाग लिया और सामान्य चिकित्सालय बूंदी की टीम अशोक परिहार सीनियर नर्सिंग अधिकारी व आरिफ अली द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र के आवेदन भरे गये।
——– 6. पेड़ पौधे लेने में इन्होंने लिया भाग ——–
मोना मीणा, लक्षिता मीणा, रामलक्ष्मण मीणा सहित अन्य लोगों ने पौधा वितरण में भाग लेकर 72 पौधे लिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES